logo

मंझौल के लाल मुकेश कुमार बने लद्दाख के डीजीपी

मंझौल के लाल मुकेश कुमार बने लद्दाख के डीजीपी

मंझौल/बेगूसराय/संवाददाता

मंझौल के वृजनारायण टोला निवासी उपेन्द्र प्रसाद सिंह के पुत्र मुकेश कुमार को लद्दाख केन्द्र शासित प्रदेश का नया डीजीपी बनाया गया है। इससे पूर्व वे इंडो तिब्बत बोर्डर फोर्स में एडीजीपी थे। मुकेश कुमार बचपन से ही कुशाग्र छात्र रहे.उनके इंजीनियर पिता बोकारो स्टील प्लांट में एजीएम के पद पर कार्यरत रहे थे। मुकेश कुमार की प्रारंभिक शिक्षा दीक्षा सेंट जेवियर्स स्कूल बोकारो में हुई जहां से वे दसवीं उत्तीर्ण करने के बाद दिल्ली आरके पुरम से इंटर की परीक्षा उत्तीर्ण कर आईआईटी की प्रतियोगिता परीक्षा में सफल रहे।
उन्होंने दिल्ली आईआईटी से उत्तीर्ण होकर बोकारो स्टील प्लांट में प्रथम नौकरी ज्वाइन किया. इसके बाद उन्होंने यूपीएससी की प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता के झंडे गाड़े। जहां से उन्हें जम्मू-कश्मीर कैडर मिला. उनकी प्रथम शिक्षक पूंछ जिले के मेंढर एएसपी के तौर पर हुआ। वे जम्मू-कश्मीर के रियासी, पुलवामा, जम्मू आदि जिलों में बतौर एसपी नियुक्त हुए.इनके डीजीपी बनने पर उनके पैतृक गांव मंझौल और आसपास के क्षेत्रों में खुशी देखी गई है ।उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.।बधाई देने वालों मे लोकप्रिय पत्रकार सह लेखक महेश भारती, डां राहुल कुमार, सालीग्राम सिंह जद यू के रमेश राणा, बिकास कुशवाहा, अमन ईश्वर, सुबोध ईश्वर,अधिवक्ता अजय कुमार, मुखिया पति बिपीन कुमार, शारदानंद सिंह, पंकज कुमार शिशु ,रामप्रवेश सिंह आदि शामिल है।

82
1794 views