logo

शिरोमणि गुरु रविदास जी की 649वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले भव्य चल समारोह के आमंत्रण पत्र का विधिवत विमोचन किया गया।

इंदौर
समाज एकता मिशन के तहत
श्री संत शिरोमणि गुरु रविदास समाज सेवा समिति
8-बी गुरु शंकर नगर इंदौर ,द्वारा संत
इस अवसर पर वक्ताओं ने गुरु रविदास जी के विचारों को आत्मसात करते हुए समरसता, समानता एवं सामाजिक एकता के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने का आह्वान किया।
समिति की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार यह भव्य चल समारोह रविवार, 1 फरवरी 2026 को प्रातः 9 बजे ऋषि पैलेश आस्था ऑफिस से प्रारंभ होकर द्वारकापुरी 60 फिट रोड, फूटिकोटी, रणजीत हनुमान होते हुए दशहरा मैदान, इंदौर में संपन्न होगा।
दशहरा मैदान में होने वाला कार्यक्रम गुरु रविदास अनुयायी समिति द्वारकापुरी के नेतृत्व में किया जाएगा।

कार्यक्रम का शुभारंभ महाआरती से किया जाएगा। इसके पश्चात समाज गौरव सम्मान, शिक्षा एवं खेल पुरस्कार वितरण तथा भोजन प्रसादी का आयोजन किया जाएगा, जिसमें समाजजनों की बड़ी संख्या में सहभागिता रहने की संभावना है।
आमंत्रण पत्र विमोचन अवसर पर समिति अध्यक्ष श्री रतन जी
सिसोदिया, अध्यक्ष,अम्बाराम चकोटिया गुरु रविदास अनुयायी समिति,राजेश पिछोडवाल, कैलाशजी
सहित समाज के वरिष्ठजन, पदाधिकारी एवं अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

0
24 views