logo

*प्रथम राष्ट्रीय रोवर–रेंजर जंबूरी छत्तीसगढ़ हेतु तैयारी शुरू*

राकेश अग्रवाल संवाददाता

सवाई माधोपुर भारत स्काउट एवं गाइड संगठन की स्थापना के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित की जा रही प्रथम राष्ट्रीय रोवर–रेंजर जंबूरी तैयारी कम मंडल स्तरीय रोर मोटरसाइकिल हाउसिंग बोर्ड सवाई माधोपुर में प्रारंभ हुआ।
इस अवसर पर प्रभारी कमिश्नर एवं मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र सिंह राजावत ने स्काउटिंग कौशल, सेवा भावना एवं जंबूरी तैयारी में रोवर रेंजर को बधाई देते हुए राजस्थान के गौरव को बढ़ाने की बात कही। सहायक राज्य संगठन आयुक्त गिरिराज प्रसाद गर्ग के अनुसार प्रथम रोवर–रेंजर जंबूरी 9 से 13 जनवरी 2026 तक दुधली, जिला बालोद (छत्तीसगढ़) में आयोजित होगी। इस राष्ट्रीय स्तर के ऐतिहासिक आयोजन में रोवर–रेंजर विभिन्न प्रतियोगिताओं एवं गतिविधियों में सहभागिता करेंगे। सी. ओ. स्काउट अनिल गुप्ता, गजेंद्र त्यागी, देवेंद्र मीणा सी. ओ. गाइड सीमा रिजवी, दिव्या के अनुसार जंबूरी का मुख्य उद्देश्य 16 से 25 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं में अनुशासन, सेवा, नेतृत्व क्षमता, सांस्कृतिक चेतना एवं राष्ट्रीय एकता की भावना का विकास करना है। उन्होंने बताया कि भरतपुर संभाग के सभी जिलों से कुल 90 सदस्यीय दल जंबूरी में भाग लेगा। जिसमें शहीद रिपुदमन सिंह राजकीय महाविद्यालय सवाई माधोपुर, एम. एस. जे. कालेज, राजकीय महाविद्यालय बयाना, करौली, हिंडौन सिटी, धौलपुर, राजकीय कन्या महाविद्यालय सवाई माधोपुर, आर. डी. गर्ल्स कॉलेज भरतपुर, लोहागढ़ ओपन रोवर क्रू भरतपुर, 31वां ओपन रोवर क्रू करौली, आजाद ओपन रोवर क्रू धौलपुर, आजाद ओपन क्रू गंगापुरसिटी, शिवाजी ओपन क्रू सवाई माधोपुर, वसुंधरा ओपन रेंजर टीम धौलपुर, लक्ष्मीबाई रेंजर टीम भरतपुर के रोवर रेंजर्स यूनिट लीडर के नेतृत्व में भाग लेंगे। सहायक लीडर ट्रेनर प्रकाश चंद सुमन, मुकुट बिहारी गुप्ता, मुरारी लाल शर्मा, जुगराज बेरवा, भुवनेश बाबू शर्मा, हीरालाल रावत, रामचरण पंवार, महेश चंद्र, रामजी लाल योगी, योगेश कुमार, दिनेश चंद्र, रामजीलाल बेरवा, विष्णु कुमार, हेमवती, चमन मीणा के अनुसार राष्ट्रीय जंबूरी की तैयारी के अंतर्गत भरतपुर मंडल स्तर पर रोवर मूट एवं रेंजर मीट शिविर का आयोजन 3 से 6 जनवरी तक सवाई माधोपुर में किया जा रहा है। 6 जनवरी को भरतपुर मंडल दल जंबूरी छत्तीसगढ़ के लिए रवाना होगा।

0
35 views