logo

देवेंद्रनगर (पन्ना) की बेटी डॉ. श्रुति अग्रवाल का एमएस के लिए चयन, नगर को मिला गौरव

देवेंद्रनगर (पन्ना) मध्यप्रदेश
देवेंद्रनगर निवासी शिरीष अग्रवाल की सुपुत्री डॉ. श्रुति अग्रवाल ने अपनी प्रतिभा और परिश्रम के बल पर एक बार फिर नगर का नाम गौरवान्वित किया है। वर्तमान में पन्ना जिला अस्पताल में पदस्थ डॉ. श्रुति अग्रवाल का पीजी नीट परीक्षा में पहले ही प्रयास में चयन होकर मध्यप्रदेश के सबसे बड़े एवं प्रतिष्ठित चिकित्सा संस्थान महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज, इंदौर में हुआ है, जहाँ से वे एमएस (मास्टर ऑफ सर्जन) की उच्च स्तरीय डिग्री प्राप्त करेंगी।
इस महत्वपूर्ण उपलब्धि से न केवल अग्रवाल परिवार, बल्कि समूचा देवेंद्रनगर गर्व और हर्ष से अभिभूत है। नगरवासियों ने इसे देवेंद्रनगर के लिए सम्मान की उपलब्धि बताते हुए डॉ. श्रुति अग्रवाल को बधाइयाँ एवं उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी हैं।
उल्लेखनीय है कि डॉ. श्रुति अग्रवाल प्रारंभ से ही मेधावी छात्रा रही हैं। देवेंद्रनगर स्थित भारतीय विद्यापीठ में अध्ययनरत रहते हुए उन्होंने कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में मध्यप्रदेश की टॉप-10 सूची में स्थान प्राप्त कर नगर को पहले ही गौरवान्वित कर दिया था। उसी समय से नगरवासियों को यह पूर्ण विश्वास था कि यह प्रतिभाशाली बेटी भविष्य में चिकित्सा क्षेत्र में उल्लेखनीय मुकाम हासिल करेगी, जो आज साकार होता दिखाई दे रहा है।
डॉ. श्रुति अग्रवाल की इस उल्लेखनीय सफलता पर भारतीय विद्यापीठ के संचालक नीलवर्ण सिंह जी बुंदेला, पत्रकार विकास परिषद, जीरो सेवा समिति, मसल्क-ए-आला हजरत कमेटी, मध्यप्रदेश वैश्य महासम्मेलन सहित अनेक सामाजिक, शैक्षणिक एवं धार्मिक संगठनों के पदाधिकारियों तथा नगरवासियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाइयाँ दीं और उनके उज्ज्वल चिकित्सकीय भविष्य की कामना की।
डॉ. श्रुति अग्रवाल की यह सफलता देवेंद्रनगर की बेटियों के लिए प्रेरणास्रोत है और यह संदेश देती है कि समर्पण, अनुशासन और सतत परिश्रम से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।

650
19363 views