logo

NDRF ने सिखाए जीवन रक्षक उपाय आपदा से निपटने को लेकर हाजीपुर अंचल में जागरूकता प्रशिक्षण

हाजीपुर/गृह मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार एवं जिलाधिकारी वैशाली श्रीमती वर्षा सिंह के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) द्वारा चलाए जा रहे 9 दिवसीय कम्युनिटी अवेयरनेस एक्सरसाइज (FAMEX) के तहत शुक्रवार को हाजीपुर अंचल में विशेष प्रशिक्षण सह जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

यह अभियान 2 जनवरी से 12 जनवरी 2026 तक जिले के विभिन्न अंचलों में चलाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य आम लोगों को आपदा के समय स्वयं व दूसरों की जान बचाने के लिए प्रशिक्षित करना है।

कार्यक्रम में अंचल कार्यालय के कर्मी, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया। मौके पर प्रभारी पदाधिकारी (आपदा प्रबंधन) वैशाली, अंचलाधिकारी हाजीपुर सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

भूकंप, सीपीआर व डूबने से बचाव का प्रशिक्षण
एनडीआरएफ के विशेषज्ञों ने प्रतिभागियों को भूकंप के दौरान ड्रॉप, कवर और होल्ड तकनीक, हृदय गति रुकने की स्थिति में सीपीआर (CPR), डूबने से बचाव के उपायों सहित आपातकालीन परिस्थितियों में किए जाने वाले प्राथमिक उपचार की जानकारी दी।

इसके अलावा घरेलू कचरे व अनुपयोगी वस्तुओं जैसे खाली बोतल, प्लास्टिक डब्बा और बांस से अस्थायी लाइफ जैकेट व स्ट्रेचर बनाने की विधि का भी व्यावहारिक प्रदर्शन किया गया।

स्थानीय लोग ही होते हैं प्रथम रेस्पॉन्डर
जिलाधिकारी वैशाली ने संदेश में कहा कि आपदा के समय स्थानीय समुदाय ही फर्स्ट रेस्पॉन्डर होता है। यदि आमजन प्रशिक्षित हों, तो जान-माल की क्षति को काफी हद तक कम किया जा सकता है। अभियान को जिले के सभी संवेदनशील क्षेत्रों तक पहुंचाया जा रहा है।

5
520 views