logo

मध्य प्रदेश, नगरपालिका सिंगरौली वार्ड क्रमांक 34 में कांग्रेस की ऐतिहासिक जीत, विजय शाह 173 मतों से विजयी सिंगरौली।

मध्य प्रदेश, सिंगरौली। पालिक निगम सिंगरौली के वार्ड क्रमांक 34 में हुए पार्षद उपचुनाव में कांग्रेस ने शानदार जीत दर्ज की है। कांग्रेस प्रत्याशी श्री विजय शाह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 173 मतों से पराजित कर ऐतिहासिक विजय हासिल की।
चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल देखने को मिला। इस अवसर पर होटल बालाजी, माजन मोड़ में एक स्वागत समारोह आयोजित किया गया, जिसमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं, पदाधिकारियों एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही। समारोह के दौरान नवनिर्वाचित पार्षद श्री विजय शाह का फूल-मालाओं से भव्य स्वागत कर उन्हें जीत की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी गईं।
श्री विजय शाह ने अपनी जीत का श्रेय वार्ड क्रमांक 34 के मतदाताओं एवं कांग्रेस संगठन को देते हुए कहा कि यह विजय जनता के विश्वास और संगठन की एकजुटता का परिणाम है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि वे वार्ड के विकास एवं जनसमस्याओं के समाधान के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे।
इस अवसर पर कांग्रेस नेताओं ने वार्ड क्रमांक 34 के समस्त मतदाताओं, वरिष्ठ नेताओं, पदाधिकारियों एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह जीत कांग्रेस की नीतियों और जनसमर्थन की जीत है।

https://www.facebook.com/share/p/1Ax4QKLua6/

2
659 views