logo

जालौन पुलिस को बड़ी सफलता, वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

जालौन। थाना जालौन क्षेत्र में पंजीकृत मु0अ0सं0 373/25 के अंतर्गत धारा 103(1), 238 भारतीय न्याय संहिता (BNS) में वांछित चल रहे अभियुक्त को जालौन पुलिस ने गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने अभियुक्त को विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए संबंधित न्यायालय में पेश कर दिया है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान पप्पू उर्फ पुजारी उर्फ गोमती प्रसाद, पुत्र सुखलाल, निवासी ग्राम खर्रा, थाना जालौन के रूप में हुई है। अभियुक्त को विवेचना के दौरान प्राप्त ठोस साक्ष्यों के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के विरुद्ध गंभीर आरोप पाए गए हैं, जिसके चलते यह कार्रवाई की गई।

गिरफ्तारी के पश्चात अभियुक्त से संबंधित सभी आवश्यक कानूनी औपचारिकताएं पूर्ण कर उसे न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से आगे की न्यायिक प्रक्रिया प्रचलित है। पुलिस ने बताया कि प्रकरण की विवेचना अभी जारी है तथा अन्य तथ्यों की भी गहनता से जांच की जा रही है।

पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि जनपद में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई लगातार जारी रहेगी और किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा।

181
3585 views