logo

2025 का लेखा-जोखा, बस्तर में फोर्स की निर्णायक बढ़त,100 मुठभेड़ में256 मारे गए ,1573 माओवादियों ने छोड़ी हिंसा

जगदलपुर। बस्तर में सुरक्षा बलों के लिए साल 2025 कामयाबी भरा रहा. 2025 में कुल 100 मुठभेड़ हुईं, जिनमें 256 माओवादी मारे गए. इस दौरान 898 माओवादियों को गिरफ्तार किया गया.वहीं 1573 माओवादियों ने हिंसा का रास्ता छोड़कर पुनर्वास नीति को अपनाया.बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने पत्रवार्ता में वर्षभर की कार्रवाई के आंकड़े जारी किए. आईजी ने मुठभेड़ के साथ मारे गए, गिरफ्तार किए गए और आत्मसमर्पण करने वाले माओवादियों का आंकड़ा बताया. इसके साथ उन्होंने बताया कि फोर्स ने साल भर में 677 हथियार बरामद किए. सुरक्षा बलों ने 894 आईईडी भी खोजकर निष्क्रिय किए, जिससे बड़ी घटनाएं टलीं.

हालांकि, संघर्ष में बलिदान भी देना पड़ा. साल 2025 में बस्तर क्षेत्र में 23 जवान शहीद हुए. माओवादी हिंसा में 46 आम नागरिकों की भी जान गई. आईजी सुंदरराज पी ने कहा कि फोर्स का फोकस ऑपरेशन के साथ-साथ पुनर्वास पर भी रहा. उन्होंने भरोसा जताया कि 2026 में बस्तर को और सुरक्षित बनाने की दिशा में कार्रवाई तेज रहेगी.

3
379 views