logo

श्री नारायणी पीठम में स्वामी श्री शक्ति अम्मा की 50वीं जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई

तमिलनाडु वेल्लूर (दलपतसिंह भायल)
श्रीपुरम स्थित श्री नारायणी पीठम के संस्थापक एवं विश्वविख्यात आध्यात्मिक गुरु परम पूज्य श्री शक्ति अम्मा के 50वीं जयंती पर समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि उपराष्ट्रपति सी पी राधा कृष्णन समारोह में शामिल होकर स्वामी श्री शक्ति अम्मा के जन्म दिन की बधाई व शुभकामनाएं देकर उनका दिव्य आशीर्वाद प्राप्त किए। इस ऐतिहासिक एवं आध्यात्मिक अवसर पर उपराष्ट्रपति महोदय ने विधिवत पूर्णाहुति में भाग लिया। उपराष्ट्रपति महोदय ने श्रीपुरम की आध्यात्मिक ऊर्जा, सेवा कार्यों एवं मानवीय मूल्यों की सराहना करते हुए इसे विश्व शांति और करुणा का केंद्र बताया। कार्यक्रम के दौरान डॉ. एम. सुरेश बाबू, निदेशक एवं ट्रस्टी, श्रीपुरम श्री नारायणी पीठम तथा प्रो. एन. बालाजी, निदेशक एवं ट्रस्टी, एसएनएचआरसी,उपराष्ट्रपति महोदय के साथ उपस्थित रहे। जयंती के अंतर्गत वैदिक परंपराओं के अनुसार आध्यात्मिक अनुष्ठान, यज्ञ, वैदिक मंत्रोच्चार एवं भक्ति संगीत का आयोजन किया गया। भक्तिमय वातावरण में देश-विदेश से आए हजारों श्रद्धालुओं ने सहभागिता कर देवी कृपा और आध्यात्मिक शांति का अनुभव किया। पूरे आयोजन में शांति, सेवा, करुणा और मानव कल्याण के संदेश को केंद्र में रखते हुए आध्यात्मिक चेतना का व्यापक प्रसार हुआ। श्री सक्ति अम्मा के मार्गदर्शन में श्रीपुरम पीडम द्वारा संचालित सेवा कार्यों ने समाज में सकारात्मक परिवर्तन की प्रेरणा प्रदान की। यह जयंती केवल एक आध्यात्मिक उत्सव रहा, बल्कि मानवता, सद्भाव और विश्व शांति का सशक्त संदेश देने वाला ऐतिहासिक आयोजन भी सिद्ध हुआ।

4
111 views