logo

झालावाड़ में पहला निशुल्क इज्तिमाई विवाह सम्मेलन 29 मार्च को: तैयारियों को लेकर करामत अली बाबा साहब की दरगाह पर बैठक

झालावाड़ में सिरते मुस्तफा मददगार सोसाइटी, हबीब नगर द्वारा पहला निशुल्क इज्तिमाई शादी सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। यह सम्मेलन 29 मार्च को झालावाड़ में होगा।
सम्मेलन को सफल बनाने के लिए नमाज इंशा के बाद करामत अली बाबा साहब की दरगाह, पाटन रोड पर एक बैठक आयोजित की गई। सोसाइटी के सदर हाजी अब्दुल हुसैन ने इसकी अध्यक्षता की।
बैठक का उद्देश्य इंतजामिया कमेटी का गठन करना और सम्मेलन की तैयारियों पर सलाह-मशविरा करना था। इसमें हाजी निजाम चौधरी, ईदगाह सदर अब्बू भाई, कब्रिस्तान कमेटी सदर सलाम भाई, कालू भाई, मुकीम भाई टाटा, हाजी अली हुसैन, हाजी सैयद, मुमताज अली, हाजी सलीम मास्टर, डॉक्टर जीएम सैय्यद, सैयद भूरु भाई, सैयद मुस्ताक अली, आरिफ हुसैन गोरी, इकबाल भाई भाटी, डॉक्टर रोशन खान, इस्माइल अंसारी, महफूज भाई, भय्यू भाई और सिरते मुस्तफा मददगार सोसाइटी, हबीब नगर के सभी सदस्य मौजूद रहे।
Aima news झालावाड़

7
689 views