logo

नाली निर्माण की तैयारी शुरू: सहजनवा बाबू मार्ग पर दोनों तरफ बनेगी नाली

*नाली निर्माण की तैयारी शुरू: सहजनवा बाबू मार्ग पर दोनों तरफ बनेगी नाली*

AIMA न्यूज एजेंसी बृजमनगंज महराजगंज।

बृजमनगंज - आदर्श नगर पंचायत बृजमनगंज के वार्ड नंबर 5 में सहजनवा बाबू मार्ग पर दोनों तरफ नाली बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। नगर पंचायत अधिकारियों और अध्यक्ष ने 28 दिसंबर को इस मार्ग का सर्वे किया और भूमि स्वामियों व व्यापारियों से बात कर नाली निर्माण के लिए निशान देही कराई।

नगर पंचायत अध्यक्ष ने बताया कि इस मार्ग की चौड़ाई लगभग 3.5 मीटर है और इसका लगभग 100 मीटर सीसी रोड पहले ही बनवाया जा चुका है। नाली निर्माण के लिए 80-80 सेंटीमीटर दोनों तरफ से चिन्हांकन कर निशान देही कर दी गई है। उन्होंने व्यापारियों और भूमि स्वामियों से अनुरोध किया है कि वे नाली निर्माण में सहयोग दें और स्वयं से तोड़ लें, जिससे नाली निर्माण हो सके और रोड की चौड़ाई 5 मीटर हो जाए।

इस नाली निर्माण से इस मार्ग पर रहने वाले लोगों को काफी सुविधा मिलेगी और रोड की दशा भी सुधरेगी। नगर पंचायत अध्यक्ष ने आशा व्यक्त की है कि इस परियोजना को जल्द ही पूरा किया जाएगा और लोगों को इसका लाभ मिलेगा।

286
5181 views