logo

बिल्सी में 8 सार्वजनिक स्थानों पर लगेंगे 32 सीसीटीवी कैमरे, बढ़ेगी नगर की सुरक्षा,अपराधों पर कसेगा शिकंजा

संवाददाता देव ठाकुर की रिपोर्ट
बिल्सी। नगर में कानून-व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने की दिशा में नगर पालिका परिषद बिल्सी द्वारा एक सराहनीय पहल की गई है। पालिका प्रशासन ने नगर के प्रमुख बाजारों, बाईपास मार्ग सहित 8 सार्वजनिक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने का कार्य शुरू कर दिया है। इस तकनीकी पहल का नगरवासियों और व्यापारियों ने स्वागत किया है। जानकारी के अनुसार, कोतवाली पुलिस की पहल पर नगर के अति संवेदनशील और व्यस्त चौराहों पर कुल 32 सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। इनमें अंबियापुर चौराहा, थाना मोड़ अटल चौक, बालाजी तिराहा, शेखपुर चौराहा, बदायूं बस स्टैंड, सिरासौल चौराहा, रंजना हॉस्पिटल तिराहा और सीताराम तिराहा शामिल हैं। इन स्थानों पर कैमरे लगने से अपराधों की रोकथाम के साथ-साथ अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी में पुलिस को बड़ी मदद मिलेगी। नगरवासियों का कहना है कि सीसीटीवी जैसी आधुनिक तकनीक से देश-प्रदेश में बड़े-बड़े अपराधी पकड़े जाते रहे हैं, ऐसे में बिल्सी में यह कदम सुरक्षा की दृष्टि से बेहद अहम है। हालांकि, लोगों ने यह भी स्पष्ट किया कि कैमरे लगने के बाद उनका नियमित रखरखाव और लगातार जांच बेहद जरूरी है, क्योंकि यदि कैमरे खराब पड़े रहे तो वे शो-पीस बनकर रह जाएंगे। स्थानीय लोगों और व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि जितने भी कैमरे लगाए जा रहे हैं, उनकी रोजाना जांच कराई जाए, और जो कैमरे खराब हों उन्हें तुरंत ठीक कराया जाए, ताकि यह व्यवस्था पूरी तरह प्रभावी बनी रहे। इसी क्रम में नगर के व्यापारियों ने शिव शक्ति भवन मंदिर तिराहे पर भी सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने की मांग नगर पालिका प्रशासन से की है। यह तिराहा मोहल्ला नंबर दो साहूकारा और प्राचीन शिव मंदिर को जोड़ने वाला प्रमुख स्थान है, जहां दिनभर लोगों की आवाजाही बनी रहती है।उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों कोतवाली परिसर में आयोजित पीस कमेटी की बैठक में पुलिस अधिकारियों ने व्यापारियों और पालिका प्रशासन से नगर में अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की अपील की थी। उसी अपील के क्रम में अब यह कार्य शुरू किया गया है, जिसे नगर की सुरक्षा व्यवस्था के लिए एक मजबूत और दूरदर्शी कदम माना जा रहा है। संवाद

5
26 views