logo

परिवार रजिस्टर में अनियमितताओं पर सख्त हुए मुख्यमंत्री धामी, राज्यस्तरीय निष्पक्ष जांच के निर्देश #upendrasingh

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री माननीय पुष्कर सिंह धामी जी ने परिवार/कुटुंब रजिस्टर में सामने आ रही गंभीर अनियमितताओं को लेकर उच्च स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर पूरे मामले की गहन समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि सरकारी अभिलेखों से किसी भी प्रकार का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि CDO/ADM के निर्देशन में राज्य स्तर पर व्यापक, निष्पक्ष एवं समयबद्ध जांच कराई जाए। जांच के दायरे में वर्ष 2003 के बाद परिवार रजिस्टर में दर्ज की गई सभी प्रविष्टियों को शामिल किया जाएगा, ताकि किसी भी प्रकार की फर्जी एंट्री या अनियमितता को चिन्हित किया जा सके।
बैठक में मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिए कि प्रदेश के सभी जिलों में उपलब्ध परिवार/कुटुंब रजिस्टरों की प्रतियां तत्काल संबंधित जिलाधिकारी के पास सुरक्षित रखी जाएं, जिससे अभिलेखों में छेड़छाड़ की कोई संभावना न रहे। इसके साथ ही रिकॉर्ड की सुरक्षा और पारदर्शिता को लेकर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि परिवार रजिस्टर जैसे महत्वपूर्ण दस्तावेज आम जनता से जुड़े होते हैं और इनकी विश्वसनीयता बनाए रखना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों से अपेक्षा की कि जांच प्रक्रिया पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ पूरी की जाए, ताकि दोषियों को सजा मिले और निर्दोष लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।

0
35 views