logo

गोर्धनपुरा: गोशाला विकास कार्यों को लेकर हुई बैठक, गोवंश को खिलाया हरा चारा



कवाई (गोर्धनपुरा)। समीपवर्ती गोर्धनपुरा स्थित श्री गोविंद गोशाला परिसर में नववर्ष के अवसर पर विकास समिति की ओर से एक विशेष सेवा व संकल्प कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हरनारायण मेहता की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान समिति सदस्यों और स्थानीय ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से गोवंश को हरा चारा खिलाया और गोशाला के कायाकल्प का संकल्प लिया।
नवनिर्माण पर चर्चा, मकर संक्रांति पर जुटेगा कोष
कार्यक्रम के दौरान आयोजित बैठक में गोशाला के नवनिर्माण और आगामी विकास योजनाओं पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। समिति ने निर्णय लिया कि आगामी मकर संक्रांति के पावन पर्व पर गोशाला गौशाला परिवार द्वारा झोलीफेलाकर चंदा एकत्रित किया जाएगापरिसर में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस दौरान 'चादर फैलाकर' दान राशि एकत्रित की जाएगी, जिसे पूरी तरह गोशाला के विकास और सुविधाओं के विस्तार में लगाया जाएगा।
बुनियादी सुविधाओं के सुधार पर जोर
बैठक में पूर्व में हुए कार्यों की समीक्षा के साथ-साथ भविष्य की प्राथमिकताओं को भी तय किया गया। इसमें मुख्य रूप से:
* गोशाला परिसर में नियमित साफ-सफाई।
* चारे व पानी की सुचारू व्यवस्था।
* परिसर के भीतर रोड सुधार कार्य।
ग्रामीणों ने सराही पहल
बड़ी संख्या में उपस्थित ग्रामीणों ने समिति के प्रयासों की सराहना करते हुए अपने सुझाव साझा किए। कार्यक्रम के अंत में सभी ने गोसेवा को निरंतर जारी रखने और गोशाला को आदर्श बनाने का सामूहिक संकल्प लिया।
प्रमुख उपस्थिति:
इस अवसर पर श्याम बिहारी मेहता, राजेंद्र मेहता, महेंद्र पाल, जगमोहन, मदनलाल, फूलचंद, मुकेश, दिनेश, सालपुर हरनारायण, सरपंच नरेंद्र मेघवाल, पूर्व सरपंच त्रिलोक मेहता,राम सिंह, मुरलीधर, मदन मोहन वैष्णव, सुरेंद्र लाला, हेमराज वैष्णव, रामस्वरूप, छोटू लाल राठी और श्याम मेहता सहित कई कार्यकर्ता एवं ग्रामीण मौजूद रहे।

41
3113 views