logo

ख़ैरी खुर्द श्यामपुर ऋषिकेश में देव भूमि जन (जागृति युवा प्रशिक्षण) ट्रस्ट द्वारा कंबल वितरण

ख़ैरी खुर्द, श्यामपुर, ऋषिकेश क्षेत्र में देव भूमि जन (जागृति युवा प्रशिक्षण) ट्रस्ट के तत्वावधान में गरीब एवं मजबूर लोगों को ठंड से राहत पहुंचाने के उद्देश्य से कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस सेवा कार्य के अंतर्गत क्षेत्र के अनेक जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए गए।

कार्यक्रम में ट्रस्ट के सचिव आशु भाई, क्षेत्र पंचायत सदस्य श्री पवन रावत जी, द्वारिका जोशी जी, ट्रस्ट के अध्यक्ष अमित धस्माना एवं श्री संजू विशेष रूप से उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने ट्रस्ट द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की सराहना की और इसे मानवता की सच्ची सेवा बताया।

इस अवसर पर अध्यक्ष अमित धस्माना ने कहा कि देव भूमि जन (जागृति युवा प्रशिक्षण) ट्रस्ट समाज के कमजोर एवं जरूरतमंद वर्गों के लिए निरंतर कार्य करता रहेगा और भविष्य में भी इस प्रकार के सेवा कार्य जारी रखे जाएंगे।

कार्यक्रम के दौरान स्थानीय नागरिकों ने ट्रस्ट के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए ऐसे जनकल्याणकारी कार्यक्रमों को समय-समय पर आयोजित करने की आवश्यकता बताई।

8
619 views