logo

श्रावस्ती बदलपुर उल्हवा पौष शुक्ल पूर्णिमा पर मेलाहर वर्ष होता है आयोजन, दूर-दूर से आते हैं श्रद्धालु

श्रावस्ती जनपद के बादलपुर उल्हवा में पौष शुक्ल पूर्णिमा के अवसर पर वार्षिक मेले का आयोजन किया गया। इस मेले में दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंचते हैं।

मेले में विभिन्न प्रकार की दुकानें लगाई गई हैं, जिनमें जलेबी, खिलौने और चाट-पकौड़ी की दुकानें प्रमुख हैं।

गुलरा परसोहन निवासी दुकानदार सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि यहां एक प्राचीन मंदिर भी स्थित है। इसी मंदिर के पास हर साल इस मेले का आयोजन किया जाता है।

श्रद्धालुओं का मानना है कि इस मेले में आने से उनकी आस्थाएं पूर्ण होती हैं, जिसके चलते यह आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है।

31
5235 views