logo

एसबीआई इंटर सर्किल फुटबॉल टूर्नामेंट में हितेश का हुआ चयन

झालावाड़| एसबीआई इंटर सर्किल फुटबॉल टूर्नामेंट में झालावाड़ आरबीओ में कार्यरत हितेश आकोदिया का चयन हुआ है। यह टूर्नामेंट उड़ीसा भूवनेश्वर में 5 जनवरी से 9 जनवरी तक होने वाली फुटबॉल प्रतियोगिता में भाग लेंगे। संभाग से हितेश आकोदिया का ही चयन हुआ है। इसको लेकर एसबीआई टीम ने उनका स्वागत किया।
Aima news झालावाड़ राजस्थान

0
88 views