आम्रपाली कला जथा के कलाकारों ने भजन गाकर पातालेश्वर में दी हाजरी।
1 जनवरी को बाबा पातालेश्वर नाथ हाजीपुर, वैशाली के प्रांगण में आम्रपाली कला जत्था के कलाकारों ने भजनों के माध्यम से हाजिरी लगाई। वरिष्ठ उद्घोषक एवं रंगकर्मी विट्ठल नाथ सूर्य के आयोजन में प्रथम प्रस्तुति आदित्य राज की गणेश वंदना से आरंभ हुआ तो लोग गायक नवल किशोर सिंह ने शिव भजन एवं सुनीता कुमारी ने कई भजनों की प्रस्तुति से दर्शकों को प्रभावित किया। वहीं लोक गायक अभय सिंह दादा ने भजन गाकर बाह बाही लूटी, संगत कलाकारों में तबला अंकुश राज, नाल लाल बाबू पासवान चंग रवि शंकर पासवान। डॉक्टर विजय कुमार, किरण देवी, मंदिर व्यवस्थापक आदि लोगों का सराहनीय योगदान रहा। संस्कृति कार्यक्रम संपन्न होने के पश्चात आरती आरंभ हुआ।