
दिल्ली से कवर्ड ट्रकों में मुरादाबाद पहुंच रहा ई-वेस्ट, डीएम ने विशेष अभियान के दिए निर्देश
दिल्ली से कवर्ड ट्रकों के जरिए मुरादाबाद में ई-वेस्ट (ई-कचरा) लाए जाने के मामलों को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी अनुज कुमार सिंह ने कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। डीएम ने ई-वेस्ट के अवैध ट्रांसपोर्ट पर रोक लगाने के लिए विशेष
अभियान चलाने को कहा है जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि इस अभियान में पुलिस, प्रशासन, आरटीओ, वाणिज्य कर विभाग और प्रदूषण नियंत्रण विभाग की संयुक्त टीमें मिलकर काम करेंगी। प्रमुख मार्गों, बॉर्डर एरिया और संदिग्ध स्थानों पर ट्रकों की सघन जांच की जाएगी, ताकि ई-कचरे की अवैध ढुलाई को रोका जा सके
प्रशासन के अनुसार, ई-वेस्ट को जलाने या गलत तरीके से निस्तारण करने से गंभीर वायु प्रदूषण होता है, जो पर्यावरण और जनस्वास्थ्य के लिए बेहद नुकसानदायक है। डीएम ने कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और जरूरत पड़ने पर कानूनी कार्यवाही भी की जाएगी
प्रशासन ने आम जनता से भी अपील की है कि यदि कहीं ई-वेस्ट के अवैध भंडारण या परिवहन की जानकारी मिले तो तुरंत संबंधित विभाग को सूचित करें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।