logo

सहारा सामाजिक संगठन करेगा कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन, राष्ट्रपति के नाम सौंपा जाएगा ज्ञापन ( 03-01-2026 11:00 AM)

बरेली: बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में सहारा सामाजिक संगठन की ओर से आज शनिवार को बरेली के कलेक्ट्रेट परिसर के सामने विरोध प्रदर्शन आयोजित होगा।
इस संबंध में संगठन के अध्यक्ष फैजान समसी ने बताया कि इस विरोध प्रदर्शन में हिंदुस्तान के सभी धर्मों के लोग—हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई—शामिल रहेंगे, जो एकजुट होकर मानवता और धार्मिक स्वतंत्रता के समर्थन में अपनी आवाज बुलंद करेंगे।
प्रदर्शन के उपरांत माननीय जिलाधिकारी के माध्यम से भारत के माननीय राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपने की प्रक्रिया रहेगी। ज्ञापन में मांग की जाएगी कि भारत सरकार कूटनीतिक स्तर पर बांग्लादेश सरकार से बातचीत कर वहां हो रहे अत्याचारों के खिलाफ सत्य और सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करे।
यह संपूर्ण कार्यक्रम आज शनिवार को प्रातः 3-01-2026 11:00 बजे कलेक्ट्रेट परिसर में किया जाएगा।

59
2675 views