
एआइ से राष्ट्रपति व पीएम का फेक वीडियो वायरल, आरोपी गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर ।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआइ) तकनीक का दुरुपयोग कर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फर्जी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इसे गंभीर साइबर अपराध के साथ राष्ट्र विरोधी गतिविधि करार दिया है।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के बोचहां थाना क्षेत्र अंतर्गत लक्ष्मीनारायण चक निवासी अमर कुमार साहनी उर्फ अंतधिल के रूप में हुई है। वह दिल्ली में रहकर मजदूरी करता था और वहीं से अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फेक वीडियो अपलोड करता था।
पुलिस के अनुसार आरोपी ने 24 सितंबर 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का एआइ से बनाया गया फर्जी वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था, जो देखते ही देखते वायरल हो गया। जांच में सामने आया कि आरोपी कई अन्य फेक और भ्रामक वीडियो भी सोशल मीडिया पर अपलोड कर चुका था।
मामले की गंभीरता को देखते हुए साइबर पुलिस ने टीम गठित कर पटना और दिल्ली में छापेमारी की। दिल्ली से आरोपी को गिरफ्तार कर पटना लाया गया है। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार कर लिया है। पुलिस ने उसका मोबाइल फोन जब्त कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा है।
इस मामले में साइबर थाने में भादवि की धारा 352, 353, 354, 469, 501, 505(2) एवं आईटी एक्ट की धारा 66सी व 67 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि सोशल मीडिया पर वायरल किसी भी वीडियो की सत्यता जांचे बिना उसे साझा न करें।