logo

भारत की प्रथम महिला शिक्षक एवं समाज सुधारक ।

माता सावित्रीबाई फुले ( 3 जनवरी 1831 - 10 मार्च 1897) भारत की प्रथम महिला शिक्षक एवं समाज सुधारक थी , जिन्होंने अपने पति ज्योतिबा फुले के साथ मिलकर भारत में स्त्री शिक्षा और सामाजिक समानता की नींव रखी , 1948 में लड़कियों के लिए पहला स्कूल खोला और बाल विवाह , जातिवाद व छुआछूत जैसी कुरीतियों के खिलाफ संघर्ष किया । "आदिकवयित्री " के रुप में जाना जाता हैं । नारियों में शिक्षा की ज्योति जलाने वाली नारियों की प्रेरणा श्रोत, नारियों की हिम्मत,नारियों का हौंसला,एवं उनके जज्बे को ताकत देकर उन्हें अबला जैसी कुप्रथा और अमर्यादजनक शब्दों से परे होकर सभी नारियों को आत्मनिर्भर बनाने और पुरुषों के समक्ष निडर होकर अपने हक अधिकार सहित मान सम्मान से जीना सिखाने वाली भारत देश की सर्वप्रथम महिला शिक्षिका "माता सावित्री बाई फुले" जी के जयंती पर उन्हें कोटि कोटि नमन। 🏵️🙏🏼🏵️

1
88 views