
सूखी ठंड कर रही बीमार, वॉयरल और निमोनिया के मरीज बढ़े
पिथौरागढ़। मौसम की बेरुखी लोगों की सेहत पर भारी पड़ रही है। बारिश न होने से मौसम से नमी गायब हो गई है। ऐसे में सूखी ठंड लोगों को बीमार कर रही है। अंदाजा लगाया जा सकता है इन दिनों अस्पतालों में वॉयरल, निमोनिया और सांस के मरीजों की संख्या में खासा उछाल आया है। चिकित्सकों के मुताबिक, मौसम में नमी खत्म होने से सेहत खराब हो रही है। बारिश होने के बाद बीमारी कम होंगी। इन दिनों जिले के अस्पतालों में सांस, वॉयरल और निमोनिया के मरीज बढ़े हैं। जिला अस्पताल में हर रोज ओपीडी 800 के पास पहुंच रही है। अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक हर रोज 120 से अधिक मरीज सांस की दिक्कत, नियोनियाा और वायरल से जूझते हुए इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। जाड़ों में इन बीमारी का प्रमुख कारण मौसम में नमी खत्म होना है। वातावरण में फैली धूल के चलते बुजुर्गों में सांस की दिक्कत बढ़ी है। वहीं नमी गायब होने से सूखी ठंड के चलते बुजुर्ग, बच्चों के साथ ही हर आयु वर्ग के लोग वायरल और निमोनिया की जकड़ में आ रहे हैं। अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक, इन बीमारी के गंभीर रूप लेने से चार से पांच मरीजों को हर रोज भर्ती करना पड़ रहा है। बचाव के उपाय
ठंड से बचाव, गर्म पेय पदार्थों का उपयोग, सांस के मरीजों को मास्क का प्रयोग करना आवश्यक, पौष्टिक आहार और मौसमी फलों के उपयोग से इन बीमारी से बचा जा सकता है।
कोट-नमी गायब होने से सूखी ठंड के चलते लोग अधिक बीमार हो रहे हैं। लोगों को ठंड से बचाव करना चाहिए। अस्पताल प्रबंधन हर मरीज का बेहतर इलाज करने के लिए गंभीर है।
डॉ. भागीरथी गर्ब्याल, पीएमएस, जिला अस्पताल, पिथौरागढ़