
31 सेक्टर वरूण पथ मानसरोवर जयपुर राजस्थान से पानी के मीटर चोरी होते चले गये । जलदाय विभाग को परवाह क्यों नहीं है।
मानसरोवर जयपुर राजस्थान 3 जनवरी 2026
मानसरोवर जयपुर के 31 सेक्टर वरूण पथ से लगभग सभी घरों से पानी के मीटर चोरी हो चुके हैं। कुछ ने दुबारा मीटर लगवाये और शिकायत भी दर्ज करवाई पर उनके मीटर नहीं मिले। मेरा अपना भी दूसरी बार मीटर चोरी हुआ है। राज्य से बाहर जरुरी काम से गये थे लौटे तो पानी का मीटर गायब और सुबह घर में पानी नहीं आया।
पहली बार चोरी हुआ तो 181 पर शिकायत दर्ज करवाई और नया मीटर खरीद कर लगवाया। इस बार जेब में ज्यादा पैसा थे नहीं तो दूसरों की तरह डायरेक्ट करवाना पड़ा है। शिकायत के बावजूद कार्यवाही होती नहीं तो क्या करें इस सेक्टर के लोग।
सवाल उठता है जलदाय विभाग को इस बात से आपत्ति क्यों नहीं है। पूरे 31 सेक्टर के पानी के मीटर चोरी हुए हैं कोई तो कारण होगा। पानी का बिल पहले हर महीने आता था अब कुछ महीने छोड़ कर आता है।
रहस्य और गहराता है जब घर से पानी के बिलों की फाइल भी चोरी हो जाती है । ऐसी स्थिति में मीटर का नम्बर ही पता नहीं चल पाता है।
क्या मानसरोवर में होटल और हास्पीटल खुलते जा रहे हैं तो यहां का पानी वहां दिया जाता है क्योंकि अक्सर कई कई दिन तक पानी नहीं आता और हमारी टंकियां खाली हो जाती है । पानी न आने का कारण पाइप लाइन टूट जाना या मरम्मत होना बताया जाता है।
सच क्या है सभी पानी के मीटर चोरी होने का।