logo

धौलपुर पुलिस की कार्रवाई, 5 हजार का इनामी बदमाश अवैध कट्टे के साथ पकड़ा गया

धौलपुर पुलिस ने मध्य प्रदेश के 5 हजार रुपये के इनामी बदमाश भारत गुर्जर को गिरफ्तार किया है। आरोपी को शुक्रवार 2 जनवरी को एक अवैध देसी कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा गया।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान के निर्देश पर जिले में वांछित अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल कुमार एवं वृत्ताधिकारी बाड़ी महेंद्र कुमार के सुपरविजन में थानाधिकारी दुर्ग सिंह और उनकी टीम ने मानवीय सूचना के आधार पर आरोपी को हिरासत में लिया।
पुलिस के अनुसार भारत गुर्जर बाबू महाराज मंदिर क्षेत्र से अपने गांव गंगोली की ओर बीहड़ के रास्ते जा रहा था, तभी टीम ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से 315 बोर का एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान 35 वर्षीय भारत पुत्र रघुवर, निवासी गंगोली, थाना बसईडांग के रूप में हुई है। पुलिस रिकॉर्ड में उसके खिलाफ किडनैपिंग, डकैती, नकबजनी और हत्या के प्रयास सहित कई गंभीर मामले दर्ज हैं।
फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है इसकी हेडलाइंस बनाकर भेजें

0
0 views