
CRIME NEWS: साइबर ठगी पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 20 लाख की ठगी 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार
जगदलपुर। CRIME NEWS: साइबर ठगी पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 20 लाख की ठगी मामले में दिल्ली के जनकपुरी में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ कर 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
नगरनार थाना क्षेत्र के निवासी कमलोचन कश्यप से इंश्योरेंस प्रीमियम के नाम पर किश्तों में करीब 20 लाख रुपये की ठगी की गई थी, जिसकी शिकायत पर नगरनार थाना और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने तकनीकी जांच शुरू की और ठगों की लोकेशन दिल्ली के आसपास ट्रेस की।इसके बाद दिल्ली के जनकपुरी इलाके में छापेमार कार्रवाई कर कॉल सेंटर से गिरोह के मुख्य सरगना ओमप्रकाश प्रभु समेत चार युवतियों को गिरफ्तार किया गया।
आरोपियों के कब्जे से वायरलेस फोन, मोबाइल, लैपटॉप और अहम दस्तावेज बरामद हुए हैं, जिनसे अलग-अलग राज्यों और छत्तीसगढ़ के 3-4 जिलों में साइबर ठगी के सबूत मिले हैं। बस्तर एसपी शलभ सिन्हा के मुताबिक पूछताछ में कई नए लिंक सामने आए हैं, इंश्योरेंस कंपनी से संभावित कनेक्शन की भी जांच की जा रही है और आने वाले दिनों में इस नेटवर्क पर और कड़ी कार्रवाई की जाएगी।