logo

नालासोपारा में अल्टीमेट कॉम्बैट कराटे एंड मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स सेंटर का भव्य उद्घाटन

आज दिनांक 1 जनवरी 2026 को नालासोपारा के अंबावाड़ी क्षेत्र में अल्टीमेट शार्क काँटेंडर के बैनर तले अल्टीमेट कॉम्बैट कराटे एंड मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स सेंटर का भव्य उद्घाटन प्रसिद्ध एमएमए प्रशिक्षक एवं MMA Shark रंजन सिंह राजपूत द्वारा फीता काटकर किया गया।
इस अवसर पर सेंसई आकाश सहित क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिक, प्रशिक्षक, खिलाड़ी एवं खेल प्रेमी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान मीडिया को संबोधित करते हुए सेंसई आकाश ने कहा कि इस केंद्र का उद्देश्य नालासोपारा और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं को कराटे एवं मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स का गुणवत्तापूर्ण, सुरक्षित और अनुशासित प्रशिक्षण प्रदान करना है। उन्होंने बताया कि यह केंद्र आत्मरक्षा, शारीरिक फिटनेस और मानसिक मजबूती के साथ-साथ युवाओं को सकारात्मक दिशा देने का कार्य करेगा।
उन्होंने आगे कहा कि इस केंद्र के माध्यम से युवाओं में अनुशासन, आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता का विकास होगा तथा भविष्य में यहां से राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार किए जाएंगे।

6
233 views