logo

विनय त्यागी हत्याकांड: गैंगवार या बड़ा षड्यंत्र?

विनय त्यागी हत्याकांड: गैंगवार या बड़ा षड्यंत्र?
हरिद्वार में पुलिस कस्टडी में गैंगस्टर विनय त्यागी की दिनदहाड़े हत्या ने सिस्टम पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस इसे गैंगवार बता रही है, लेकिन सूत्र किसी बड़े खेल की ओर इशारा कर रहे हैं।
बताया जा रहा है कि एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और गाजियाबाद के बड़े बिल्डर से जुड़े तार सामने आ रहे हैं।
30 करोड़ की जमीन 11 करोड़ में खरीदी गई, विनय की पत्नी को कंपनी में डायरेक्टर बनाया गया — अब शक गहरा रहा है कि मामला लैंड डील और पैसों के खेल से जुड़ा है।
पुलिस कस्टडी में गोली चलना आसान नहीं… क्या ये पुलिस-माफिया नेक्सस का सबूत है?
निष्पक्ष जांच ज़रूरी है।
आप क्या मानते हैं — गैंगवार या साजिश?

0
88 views