logo

NDTV पत्रकार से भाजपा मंत्री की बदतमीजी, बयान पर मचा राजनीतिक हंगामा

इंदौर सूत्र

इंदौर में कथित तौर पर गंदा पानी पीने से 10 लोगों की मौत के मामले ने अब राजनीतिक तूल पकड़ लिया है। इस गंभीर मुद्दे पर सवाल पूछने पहुंचे NDTV के पत्रकार के साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता और मंत्री कैलाश विजयवर्गीय द्वारा की गई बदतमीजी का आरोप सामने आया है।
बताया जा रहा है कि जब पत्रकार ने इंदौर में दूषित पानी से हुई मौतों को लेकर मंत्री से सवाल किया, तो मंत्री ने आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करते हुए कहा,
“तुम फोकट के सवाल मत पूछो, तुम घंटा होकर आए हो।”
मंत्री के इस बयान का वीडियो और बयान सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। विपक्षी दलों ने इसे लोकतंत्र के चौथे स्तंभ का अपमान बताते हुए कड़ी आलोचना की है। उनका कहना है कि जब जनता की जान से जुड़ा मामला हो, तब सवाल पूछना पत्रकार का अधिकार ही नहीं बल्कि जिम्मेदारी है।
वहीं, इस पूरे मामले पर अब तक मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की ओर से कोई औपचारिक सफाई सामने नहीं आई है। दूसरी ओर, इंदौर में दूषित पानी से मौतों के मामले की जांच की मांग भी तेज हो गई है।
घटना ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि जनप्रतिनिधियों को जनता और मीडिया के प्रति किस तरह का व्यवहार रखना चाहिए, खासकर तब जब मामला जनस्वास्थ्य से जुड़ा हो।

16
584 views