logo

नए साल का संकल्प: जन-गण की आवाज़ और पत्रकारिता की शुचिता

नूतन वर्ष 2026के आगमन पर AIMA Media के यशस्वी अध्यक्ष "आदरणीय महेश शर्मा जी" एवं देशभर के कोने-कोने से जुड़े हजारों पत्रकार बंधुओं तथा सोशल मीडिया एक्टिविस्ट्स को हार्दिक शुभकामनाएँ।

AIMA Media आज केवल एक नाम नहीं, बल्कि देश की वह बुलंद आवाज़ बन चुका है जो 'जन-जन की बात' को शासन और प्रशासन की दहलीज तक पहुँचाने का सेतु है।


पत्रकारिता को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहा जाता है। एक ऐसे समय में जब सूचनाओं की बाढ़ है, "सच्ची और निष्पक्ष पत्रकारिता" की जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है। हमारे पत्रकार साथी और सोशल मीडिया एक्टिविस्ट समाज के वे सजग प्रहरी हैं, जो धूप, छांव और विषम परिस्थितियों की परवाह किए बिना सच्चाई को सामने लाते हैं।

इस नए साल में हमारा मुख्य ध्येय होना चाहिए:

ईमानदारी और निर्भीकता:-बिना किसी दबाव के सत्य को प्रस्तुत करना।

अंतिम व्यक्ति की आवाज़:-समाज के उस व्यक्ति की पीड़ा को सरकार तक पहुँचाना जिसकी आवाज़ अक्सर शोर में दब जाती है।

तथ्यों की शुद्धता:-सोशल मीडिया के दौर में भ्रामक खबरों से बचते हुए केवल प्रमाणित और सटीक जानकारी साझा करना।

सकारात्मक परिवर्तन:-हमारी कलम और हमारे वीडियो केवल समस्या न दिखाएं, बल्कि समाधान की दिशा में भी समाज को प्रेरित करें।

महेश शर्मा जी के मार्गदर्शन में AIMA Media ने पत्रकारों को एक मंच प्रदान किया है जहाँ 'एकता' और 'कर्तव्य' का संगम दिखता है। इस संगठन की ताकत इसकी "ईमानदारी" है। नए साल में हमें इस संकल्प को और दोहराना है कि हम अपने कार्य का निर्वहन पूरी निष्ठा और नैतिकता के साथ करेंगे।



"कलम की धार कभी कम न हो, सच की गूँज कभी मद्धम न हो।
हम रहें न रहें, पर इस देश की आवाज़ कभी बेदम न हो।

आइए, 2026 में हम सब मिलकर एक ऐसे सशक्त भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं, जहाँ न्याय सर्वोपरि हो और हर नागरिक की आवाज़ सुनी जाए।

सभी पत्रकार साथियों को नव वर्ष की मंगलमयी शुभकामनाएँ!

मनीष सिंह
शाहपुर पटोरी
@ManishSingh_PT

11
723 views