
ऑल इंडिया मीडिया एसोसिएशन और राइट हेडलाइन्स की ओर से देशवासियों को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
नववर्ष के शुभ अवसर पर ऑल इंडिया मीडिया एसोसिएशन और राइट हेडलाइन्स की तरफ से समस्त भारतवासियों को दिल से बधाई और शुभकामनाएं दी गई हैं। संगठन ने अपने नववर्ष संदेश में कहा है कि नया साल हर नागरिक के जीवन में नई ऊर्जा, नई उम्मीद और नई शुरुआत लेकर आए।
संदेश में कहा गया कि बीता हुआ वर्ष देश और समाज के लिए कई मायनों में चुनौतीपूर्ण रहा, लेकिन इन परिस्थितियों में भी भारत की एकता, आपसी भाईचारे और सकारात्मक सोच ने सबको आगे बढ़ने की ताकत दी। नए साल में यही भावना और अधिक मजबूत हो, ताकि समाज में शांति, सद्भाव और आपसी विश्वास बना रहे।
राइट हेडलाइन्स के संपादक अजमल खान ने यह उम्मीद जताई कि आने वाला वर्ष देश के युवाओं के लिए रोजगार और शिक्षा के नए अवसर लेकर आएगा, किसानों, मजदूरों और व्यापारियों के जीवन में स्थिरता और खुशहाली आएगी तथा महिलाएं और बच्चे सुरक्षित और सशक्त महसूस करेंगे।
राईट हेडलाईन्स के उप संपादक मो. जावेद शेख ने मीडिया से जुड़े सभी पत्रकारों, संपादकों और कर्मियों से अपील की कि वे सच्ची, निष्पक्ष और जिम्मेदार पत्रकारिता के जरिए समाज की आवाज बनें। साथ ही यह भी कहा गया कि मीडिया का दायित्व सिर्फ खबर देना नहीं, बल्कि समाज को सही दिशा दिखाना भी है।
अंत में ऑल इंडिया मीडिया एसोसिएशन और राइट हेडलाइन्स ने कामना की कि नववर्ष 2026 देश के लिए विकास, सौहार्द और तरक्की का प्रतीक बने और हर घर में खुशियां लेकर आए।