logo

शहीद कमांडो वरिंदर सिंह (कोबरा) को परिवार ने लंगर लगाकर श्रद्धांजलि दी।


31 दिसंबर: लहरागागा (सुरेश जवाहर वाला)देश की रक्षा के लिए अपनी जान कुर्बान करने वाले शहीद कमांडो वरिंदर सिंह (कोबरा) की शहादत की याद में उनके परिवार की तरफ से श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर शहीद की याद में लंगर लगाया गया।
समारोह के दौरान, शहीद के पिता सागर सिंह समेत परिवार के सदस्यों और आम लोगों ने शहीद कमांडो वरिंदर सिंह को श्रद्धा के फूल चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी। मौजूद लोगों ने शहीद की कुर्बानी को सलाम किया और कहा कि देश हमेशा अपने वीरों का कर्जदार रहेगा।
इस मौके पर कमांडो यूनिट से शहीद के साथी खास तौर पर परिवार से मिलने पहुंचे। उन्होंने परिवार के दुख-सुख पूछे और शहीद से जुड़ी यादें शेयर कीं और देश के लिए उनकी बहादुरी और समर्पण को याद किया।
कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने एकमत से कहा कि शहीद वरिंदर सिंह जैसे सैनिकों का बलिदान युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत है और उनकी यादें हमेशा हमारे दिलों में जिंदा रहेंगी।

0
0 views