logo

दैनिक भास्कर के वस्त्रदान अभियान में 500 गर्म कपड़ों का किया वितरण

झालावाड़| सर्द मौसम में जरूरतमंदों को सर्दी से राहत पहुंचाने के लिए दैनिक भास्कर की ओर से चलाए जा रहे वस्त्रदान अभियान के तहत बुधवार को शहर की कच्ची बस्ती में जरूरतमंद बच्चों में गर्म कपड़े वितरित किए गए। जैसे ही भास्कर टीम ने इन बच्चों को ऊनी वस्त्र भेंट किए तो उन्हें पाकर उनके चेहरों पर मुस्कान छा गई। आगामी दिनों में भी भास्कर की ओर से जरूरतमंद बच्चों को गर्म कपड़ों का वितरण किया जाएगा।
शहरवासियों की ओर से बड़ी संख्या में वस्त्र जमा कराने के बाद भास्कर टीम शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में पहुंची और जरूरतमंदों तक कपड़े पहुंचाए गए। इस दौरान टीम ने जरूरत के अनुसार महिला, पुरुष और बच्चों के कपड़े अलग-अलग किए और पैकिंग की गई। इसके बाद भास्कर टीम जरूरतमंदों तक पहुंची और उनमें गर्म कपड़े वितरित किए।
अब तक भास्कर की इस पहल से शहर के कई क्षेत्रों में जरूरतमंद लोगों में कपड़े बांटे जा चुके हैं। आप भी जुड़ सकते हैं इस मुहीम से दैनिक भास्कर की ओर से चलाए जा रहे वस्त्रदान अभियान से आप भी जुड़ सकते हैं। आप नए या पुराने गर्म वस्त्र भवानी क्लब के सामने आईसीआईसीआई बैंक के पास स्थित दैनिक भास्कर कार्यालय में जमा करा सकते हैं। भास्कर यह वस्त्र जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाएगा।
न्यूज़ मोहम्मद इमरान झालावाड़ राजस्थान






0
12 views