logo

फोकट की बात मत करो', मीडिया के सवाल पर भड़के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, अपशब्द भी कहा...

इंदौर: मध्य प्रदेश के सीनियर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय बुधवार को मीडिया के एक सवाल पर भड़क गए। देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित पानी पीने से अब तक 10 मौत के बाद सियासत गर्म है। इसी बीच मीडिया ने उनसे सवाल किया तो मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भड़क गए
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि फोकट के सवाल मत करो। इसके बाद कैलाश विजयवर्गीय ने अपशब्द का भी प्रयोग किया। इसके बाद वह वहां से निकल गए। विजयवर्गीय के बयान के बाद काफी देर तक हंगामा होता रहा। विजयवर्गीय ने मीडिया के सवाल पर गाली का इस्तेमाल किया था।
क्या है मामला
दरअसल, इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित पानी पीने से अभी तक 10 लोगों की मौत हो गई है जबकि 150 से ज्यादा लोग अस्पतालों में भर्ती हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए बुधवार शाम डॉ मोहन यादव इंदौर पहुंचे। यहां अलग-अलग अस्पताल जाकर बीमार लोगों से मुलाकात की।

हाईकोर्ट ने भी लिया संज्ञान
इस मामले में हाई कोर्ट की इंदौर बेंच ने भी संज्ञान लिया है। कोर्ट ने प्रदेश सरकार से 2 जनवरी तक स्टेटस रिपोर्ट मांगी है। इंदौर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रितेश इंसानी ने बुधवार सुबह जनहित याचिका दायर कर शहर के नागरिकों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने की मांग की थी। इस पर कोर्ट ने त्वरित सुनवाई कर राज्य सरकार से जवाब मांगा है।

सीएम ने की बैठक
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव बीमारों से मुलाकात करने के लिए इंदौर के बीमा अस्पताल, डीएनएस और शेल्बी अस्पताल भी पहुंचे। उन्होंने पीड़ितों से कहा- आपको सबसे अच्छा उपचार दिया जाएगा। चिंता न करें, सब कुछ ठीक होगा। सीएम ने डॉक्टरों और अधिकारियों को निर्दश दिया है कि बीमारों की लापरवाही में किसी तरह की लापरवाही नहीं की जाए।

मंत्री ने सुनी थी लोगों की समस्या
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय बुधवार सुबह भागीरथपुरा इलाके का दौरा करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने लोगों से मुलाकात कर लोगों की समस्या सुनी थी। मंत्री ने लोगों की समस्या पर समाधान का भरोसा दिया था।

All India Media Association
Report By Mridul Mishra
For Updated News Search on www.aimamedia.org

0
46 views