
बेगूसराय पुलिस के मुठभेड़ में एक पचास हजार का ईनामी बदमाश को एनकाउंटर
पत्रकार : संजय कुमार
लोकेशन : बेगूसराय
हेडर : STF–पुलिस एनकाउंटर: 50 हजार का इनामी मोस्ट वांटेड नक्सली दयानंद मालाकार ढेर, SP मनीष ने की पुष्टि
Ancer : बेगूसराय जिले में एसटीएफ और जिला पुलिस की संयुक्त टीम को नक्सल विरोधी अभियान में बड़ी सफलता हाथ लगी है। तेघड़ा थाना क्षेत्र के नोनपुर इलाके में हुई मुठभेड़ में 50 हजार रुपये का इनामी और मोस्ट वांटेड नक्सली दयानंद मालाकार पुलिस एनकाउंटर में मारा गया। इस कार्रवाई के बाद जिले में हड़कंप मच गया है।
पुलिस अधीक्षक मनीष ने एनकाउंटर की आधिकारिक पुष्टि करते हुए बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर एसटीएफ और बेगूसराय पुलिस की संयुक्त टीम ने नोनपुर इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। इसी दौरान नक्सलियों की ओर से पुलिस टीम पर अचानक फायरिंग शुरू कर दी गई।
एसपी मनीष के अनुसार, पुलिस ने मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) का पालन करते हुए जवाबी कार्रवाई की। मुठभेड़ के दौरान नक्सली दयानंद मालाकार को गोली लगी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
कई संगीन मामलों में था वांटेड
मृतक की पहचान योगेंद्र मालाकार के 45 वर्षीय पुत्र दयानंद मालाकार के रूप में हुई है। एसपी ने बताया कि दयानंद मालाकार नक्सली गतिविधियों और आर्म्स एक्ट समेत कई गंभीर मामलों में वांटेड था। लंबे समय से वह सुरक्षा एजेंसियों की हिट लिस्ट में शामिल था और उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था।
मौके से हथियार बरामद, सघन तलाशी अभियान जारी
एनकाउंटर के बाद पूरे इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। मौके से हथियार और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद होने की सूचना है। किसी अन्य नक्सली की मौजूदगी की आशंका को लेकर इलाके में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
इस पूरे ऑपरेशन का नेतृत्व स्वयं पुलिस अधीक्षक मनीष कर रहे हैं। मुठभेड़ की सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। डीएसपी समेत भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है।
शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया
एसटीएफ–पुलिस मुठभेड़ में मारे गए नक्सली दयानंद मालाकार का शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय लाया गया है। अस्पताल परिसर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पुलिस निगरानी में पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की जा रही है, जिसके बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
वरीय पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षा बलों की बड़ी कामयाबी मानी जा रही है और इससे जिले में नक्सली गतिविधियों पर बड़ा प्रहार हुआ है।
बाइट : SP मनीष बेगूसराय