logo

युवाओं को एकजुट रखने का सशक्त माध्यम है खेल– कल्पित कोठारी


परतापुर : जैन संगठन गढ़ी-परतापूर द्वारा आयोजित "जैन संगठन प्रीमियर लीग" क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य एवं ऐतिहासिक समापन समारोह समवशरण तीर्थ नवागांव में  युवामहासभा के अध्यक्ष कल्पित कोठारी की अध्यक्षता  ,शिक्षण  प्रबंधन समिति के अध्यक्ष निकुंज शाह,गढ़ी जैन समाज के अध्यक्ष संदीप जैन, हंसमुख जैन,  हर्ष वर्धन  जैन,प्रभारी मयंक जैन, शुभम जैन, नितेश जैन एवं मोहित जैन ,   संगीता  मैयावत के  आतिथ्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
समारोह में जैन संगठन के राहुल शाह एवं निकुंज जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि  जैन संगठन प्रीमियर लीग में 8 टीमों   सवोत सुपर किंग, होटल सीरी, प्रसन्ना  इलेवन ,मंथन इंडियन, अंतर्मना गोल्ड, बेडवा बाबा इलेवन, ए वन इलेवन, बाहुल गृह केंद्र ने भाग लिया ।फाइनल मुकाबला अंतर्मना गोल्ड एवं सिरी होटल टीम के मध्य खेला गया। फाइनल मैच में अंतर्मना गोल्ड की ओर से पार्थ पंचोरी एवं दीर्घ पंचोरी ने शानदार अर्धशतकीय पारियां खेलते हुए टीम को सशक्त शुरुआत दिलाई।
वहीं दूसरी ओर सिरी होटल की टीम से तीर्थ पिण्डारमिया, कौशिक पिण्डारमिया एवं हितेश गांधी ने हरफनमौला प्रदर्शन करते हुए शानदार खेल का परिचय दिया और अपनी टीम को विजयी बनाया। पूरे टूर्नामेंट में 162 रन एवं 8 विकेट लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले तीर्थ पिण्डारमिया को मैन ऑफ द सीरीज का सम्मान प्रदान किया गया।
लगातार 6 एवं 3 छक्के लगाने वाले  तीर्थ पंचोरी ,पार्थ पंचोरी एवं विश्व शाह एवं टूर्नामेंट की एकमात्र हैट्रिक लगाने वाले आयुष जय को हितेश कोठारी   को 500- 500 रुपए नगद पुरस्कार प्रदान कर  सम्मानित किया गया । समारोह में अतिथियों  एवं 8टीमों के ऑनर  का स्वागत माल्यार्पण एवं उपरना  ओढ़ाकर  सुभाष गांधी, हितेश कोठिया ,कमलेश कुमार जैन,राहुल शाह, विवेक पंचारी,चिराग दोसी, मनीष  शाह,विनीत पंचोरी, हेमंत शाह चंदन कोरावत, तपन नागदा, भाविक कोठिया ने किया।
इस अवसर पर युवामहासभा अध्यक्ष कल्पित कोठारी ने युवाओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि “इस प्रकार के खेल आयोजन युवाओं को एकजुट रखने के साथ-साथ उनमें अनुशासन, टीम भावना और सकारात्मक ऊर्जा का संचार  का माध्यम है। स्वस्थ शरीर और सशक्त समाज के निर्माण के लिए खेल अत्यंत आवश्यक हैं।”
तीन दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता में विनेश पंचोरी एवं चिराग दोसी ने  रोमांचक कमेंट्री  कर  दर्शकों के खेल देखने के आनंद दुगुना कर दिया।
। समारोह  में कमलेश कुमार जैन ने  संगठन के महत्व  को बताते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिता  युवाओं में   खेल भावना, आपसी भाईचारे एवं सामाजिक एकता का  संदेश देता है । उन्होंने जैन संगठन प्रीमियर लीग को सफल बनाने सभी टीम  ऑनर,कप्तानों,खिलाड़ियों , अम्पायरों ,आयोजन समिति के सभी सदस्यों , प्रायोजकों एवं भामाशाहों का  आभार माना। अतिथियों ने JSPL  के विजेता  टीम होटल सीरी व उप विजेता  अंतर्मना टीम के कैप्टेन  एवं सदस्यों को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर  गढ़ी परतापुर के खेल प्रेमी उपस्थित थे।  अंत में  वात्सल्य भोज का आयोजन  किया गया। संचालन चिराग दोसी एवं विनेश पंचारी ने किया। आभार राहुल शाह ने माना।

20
987 views