
आजमगढ़ में ड्यूटी से लौटे कांस्टेबल की अंगीठी से दम घुटने पर मौत, विभाग में शोक
आजमगढ़। जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। दिन की ड्यूटी से थककर लौटे कांस्टेबल रंजीत कुमार मौर्य की अंगीठी से निकलने वाली जहरीली गैस के कारण मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस विभाग में शोक की लहर है।
जानकारी के अनुसार, कांस्टेबल रंजीत कुमार मौर्य ड्यूटी से लौटने के बाद ठंड से बचने के लिए अपने किराए के कमरे में अंगीठी जलाकर सो गए। सुबह निर्धारित समय पर जब वह ड्यूटी प्वाइंट पर नहीं पहुंचे तो साथियों ने उन्हें फोन किया, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। इसके बाद ड्यूटी पर तैनात सिपाही उन्हें खोजते हुए उनके कमरे पर पहुंचे।
कमरे का दरवाजा खोलने पर कांस्टेबल रंजीत कुमार अपने बिस्तर पर मृत अवस्था में पाए गए। उनके मुंह से झाग निकल रहा था। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि रात के समय बंद कमरे में अंगीठी जलाने से कार्बन मोनोऑक्साइड गैस भर गई, जिससे दम घुटने के कारण उनकी मौत हो गई।
मृतक कांस्टेबल 2018 बैच के सिपाही थे और मूल रूप से बलिया जिले के निवासी थे। पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम कराया गया है।
⸻
⚠️ जरूरी चेतावनी
पुलिस प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि ठंड के मौसम में रूम हीटर या अंगीठी का उपयोग केवल हवादार (वेंटिलेशन वाले) कमरे में ही करें। अंगीठी से निकलने वाली कार्बन मोनोऑक्साइड गैस बेहद जहरीली होती है, जो कमरे की ऑक्सीजन खत्म कर देती है और सोते समय जानलेवा साबित हो सकती है।