श्रद्धांजलि: फिल्म जगत के वे सितारे जिन्हें हमने 2025 में खो दिया
नयी दिल्ली: 31 दिसंबर (भाषा) भारतीय सिनेमा के लिए 2025 वह साल रहा जिसमें उसने धर्मेंद्र, असरानी, मनोज कुमार, कामिनी कौशल... जैसे अपने कई प्रतिभाशाली और लोकप्रिय कलाकारों को खो दिया।इन कलाकारों की फिल्मों में उभरते हुए भारत के सरोकारों को तमाम कोणों से दर्शाया गया था।