logo

इचाक हजारीबाग में सीएम उच्च विद्यालय मेंपूर्व विधायक स्वर्गीय रामेश्वर जी की 17वी पुण्यतिथि मनाई गई।



इचाक प्रखंड अंतर्गत गीता विकास परिषद संस्था द्वारा संचालित सी. एम. आदर्श उच्च विद्यालय इचाक, हजारीबाग में पूर्व विधायक स्वर्गीय रामेश्वर महथा की 17वीं पुण्यतिथि मनाई गई।

इचाक प्रखंड अंतर्गत गीता विकास परिषद द्वारा संचालित सी.एम. आदर्श उच्च विद्यालय इचाक, हजारीबाग में पूर्व विधायक स्वर्गीय रामेश्वर महत्था जी की पुण्यतिथि मनाई गई ।

कार्यक्रम की शुरुआत संस्था प्रबंधक छत्रधारी प्रसाद मेहता ,प्राचार्य मनीष कुमार , आदर्श इंटर कॉलेज इचाक प्रधानाचार्य जीवन कुमार और प्रो. मनोज कुमार , एवं शिक्षक कर्मचारियों ने स्वर्गीय महता की तस्वीर पर माल्यार्पण कर और पुष्प अर्पित कर नमन किए।

इसके बाद कार्यक्रम में उपस्थित सभी शिक्षित शिक्षिकाएं ने बारी-बारी से पुष्प अर्पित किए।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य मनीष कुमार ने कहा कि पूर्व विधायक रामेश्वर महत्था बरही विधानसभा से सन 1952 और सन 1957 के लिए विधायक चुने गए। वे एक समाज सुधारक, स्वतंत्रता सेनानी और वीर सपूत थे।

प्रधानाचार्य जीवन कुमार ने कहा कि इनका जन्म एक शिक्षक परिवार में पदमा प्रखंड के सरैया गांव में 27 दिसंबर 1924 को हुआ था।

प्रो मनोज कुमार ने कहा कि इनका स्वर्गवास 31 दिसंबर 2008 ई को हुआ था । ये उच्च प्रतिभा के धनी थे और गरीबों के मसीहा थे ।

सभी के दुःख सुख में हमेशा शामिल रहते थे।

इस कार्यक्रम को प्रबंधक छत्रधारी प्रसाद मेहता ,प्रोफेसर बिंदु वर्मा ,प्रवीण कुमार ,मुन्ना पांडे, योगेश कुमार ,कुमारी अंजली ने भी संबोधित किया।

इस अवसर पर कैलाश कुमार ,शहाबुद्दीन अंसारी, खुर्शीद आलम, मो नूर आलम, वासुदेव पांडे ,धर्मेंद्र कुमार रविदास रामचन्द्र पासवान, प्रफुल्ल कुमार मेहता, चिंतन कुमारी,ममता मेहता,अनीता कुमारी मेहता संगीता कुमारी,सुलेखा कुमारी,अंजू कुमारी इत्यादि की प्रमुख भूमिका रही।

0
0 views