logo

कांटी विधायक अजीत कुमार ने सरकारी अस्पताल में गरीबों की तत्काल समुचित इलाज करने की दिया निर्देश

क्षेत्रीय विधायक अजीत कुमार ने पीएचसी में किया समीक्षा बैठक

मुजफ्फरपुर - कांटी सरकारी अस्पताल परिसर में स्थानीय विधायक सह पूर्व मंत्री ई. अजीत कुमार ने बुधवार को सरकारी अस्पताल के डॉक्टर व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के साथ समीक्षा बैठक किया। पीएचसी प्रभारी डॉक्टर निर्भय कुमार सिंह ने विधायक अजीत कुमार का स्वागत व सम्मानित किया। विधायक अजीत कुमार ने इस दौरान उपस्थित सभी डॉक्टर एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को पीएचसी में आने वाले सभी गरीब तबकों के मरीजों को तत्काल समुचित इलाज करने का निर्देश दिया एवं उन्हें किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो इस पर विशेष ध्यान देने को कहा। वहीं, बैठक के दौरान सहबाजपुर व दादर में बंद उप स्वास्थ्य केंद्र के मामला आने पर उन्होंने पीएचसी प्रभारी को एक सप्ताह में दोनों केंद्र को चालू करने का सुझाव दिया। विधायक अजीत कुमार ने कहा कि अस्पताल में इलाज करवाने आने वाले मरीजों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी एवं उन्हें दवा एवं अन्य सभी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो इसके लिए वे विशेष ध्यान रखें हुए हैं। बैठक के दौरान ही एएनएम कर्मियों ने अपनी कई समस्या भी रखा जिस पर उन्होंने उनकी समस्या के निदान एवं उनके साथ हर संभव खड़ा रहने की बात को कहा। उन्होंने पीएचसी प्रभारी से कहा की अस्पताल में स्वास्थ्य संबंधित संसाधन की जरूरत होने पर अवगत कराये ताकि वे राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मंत्री मंगल पांडेय को संज्ञान में देंगे जिसकी इसका निदान हो सकेंगी। बैठक के दौरान पीएचसी प्रभारी डॉक्टर निर्भय कुमार सिंह, डॉ पंकज कुमार, डॉ. जितेंद्र कुमार, डॉ .जगदीश कुमार, डॉ. नीतेश कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक पुष्कर कुमार, डाटा ऑपरेटर मंजीत कुमार , लेखापाल दिनेश कुमार, एएनएम विभा कुमारी समेत अन्य मौजूद थे।

41
656 views