
पति को “नीले ड्रम” जैसी धमकी देने का आरोप, पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज
प्रयागराज। झूंसी थाना क्षेत्र में पत्नी द्वारा पति को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। धमकी से भयभीत होकर पति सीधे थाने पहुंचा और पत्नी के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, बंधवा ताहिरपुर निवासी व्यक्ति की शादी वर्ष 2005 में गोरखपुर की एक युवती से हुई थी। शादी के दो वर्ष बाद ही पारिवारिक विवाद शुरू हो गया। पारिवारिक कलह के चलते पति अल्लापुर में किराए का कमरा लेकर पत्नी और बेटे के साथ रहने लगा।
वर्ष 2019 में पति ने झूंसी के बंधवा ताहिरपुर स्थित आवासीय कॉलोनी में जमीन खरीदकर मकान बनवाया। कुछ समय तक हालात सामान्य रहे, लेकिन बाद में पत्नी के घंटों मोबाइल पर चैटिंग करने को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद बढ़ने लगा।
चार दिन पूर्व महिला पति से झगड़ा कर थाने पहुंची और उस पर कई आरोप लगाए। मामला सुलझने के बजाय और बिगड़ गया। आरोप है कि तीन दिन पहले महिला नकदी, जेवर और कुछ सामान लेकर मायके जाने लगी। जब पति ने उसे रोकने की कोशिश की तो पत्नी ने धमकी दी कि अगर ज्यादा बोला तो “नीले ड्रम और ग्लेंडर वाली घटना” जैसा हाल कर देगी।
इस धमकी से घबराए पति ने झूंसी थाने पहुंचकर पत्नी के खिलाफ तहरीर दी। इस संबंध में थानाध्यक्ष महेश मिश्रा ने बताया कि पति की शिकायत पर महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।