बड़ी खबर: अबोहर के गांव गिदड़वांवाली में रूह कंपा देने वाला हादसा, निशान साहिब की तार टूटने से मौत के साये में फंसा युवक।
बड़ी खबर: अबोहर के गांव गिदड़वांवाली में रूह कंपा देने वाला हादसा, निशान साहिब की तार टूटने से मौत के साये में फंसा युवकग्रामीणों ने फरिश्ता बनकर बचाई जान; जोगिंदर सिंह खालसा की विशेष रिपोर्टगिदड़वांवाली/अबोहर (जोगिंदर सिंह खालसा):अबोहर के नजदीकी गांव गिदड़वांवाली में उस समय हड़कंप मच गया, जब गुरुद्वारा साहिब में 'निशान साहिब' के चोले की सेवा कर रहा एक श्रद्धालु युवक अचानक आई तकनीकी खराबी के कारण कई फीट की ऊंचाई पर जिंदगी और मौत की जंग लड़ने लगा।कैसे हुआ हादसा:प्राप्त जानकारी के अनुसार, युवक पूरी श्रद्धा के साथ गुरु घर की सेवा के लिए निशान साहिब पर चढ़ा था। सेवा के दौरान अचानक निशान साहिब की फिरकी वाली स्टील की तार टूट गई, जिससे युवक का संतुलन बिगड़ गया और वह ऊपर ही फंस गया। नीचे खड़े लोगों की सांसें उस समय थम गईं जब युवक के पास नीचे उतरने का कोई सहारा नहीं बचा।बहादुरी की मिसाल:परमात्मा पर अटूट विश्वास रखते हुए ग्रामीणों ने तुरंत मोर्चा संभाला। गांव के युवाओं ने अपनी जान की परवाह किए बिना मौके पर ही 'अस्थायी सीढ़ी' (Temporary Structure) तैयार की और निशान साहिब तक पहुंच बनाई। ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत और सूझबूझ तब रंग लाई जब भारी जद्दोजहद के बाद युवक को सुरक्षित नीचे उतार लिया गया।गुरु की लाडली फौज पर मेहर:इस घटना को लेकर पूरे इलाके में चर्चा है कि यह दशमेश पिता साहिब श्री गुरु गोबिंद सिंह जी की लाडली फौजों पर उनका मेहर भरा हाथ ही था, जिसने सेवादार पर आंच नहीं आने दी। इस सफल बचाव अभियान के बाद ग्रामीणों ने वाहेगुरु का शुक्राना अदा किया है।