logo

मेपल्स अकादमी खतौली के विद्यार्थियों का अंतरराष्ट्रीय हिंदी ऑलंपियाड–2025 में शानदार प्रदर्शन, विद्यालय का नाम किया गौरवांवित

खतौली। मेपल्स अकादमी, खतौली के विद्यार्थियों ने अंतरराष्ट्रीय हिंदी ऑलंपियाड–2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विद्यालय, अभिभावकों एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इस प्रतिष्ठित शैक्षणिक प्रतियोगिता में विद्यालय के कुल 96 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया, जिसमें बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने पदक एवं रैंक सर्टिफिकेट प्राप्त कर उल्लेखनीय सफलता हासिल की। प्रतियोगिता में कक्षा 1 एवं 2 के विद्यार्थियों ने अद्भुत प्रदर्शन करते हुए 8 स्वर्ण पदक, 5 रजत पदक एवं 4 कांस्य पदक प्राप्त किए, जबकि 17 विद्यार्थियों ने रैंक सर्टिफिकेट हासिल कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। वहीं कक्षा 3 से 12 तक के विद्यार्थियों ने 8 स्वर्ण पदक, 2 रजत पदक तथा 10 रैंक सर्टिफिकेट अर्जित कर विद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता को सशक्त रूप से प्रस्तुत किया। यह प्रतियोगिता अंतरराष्ट्रीय हिंदी ऑलंपियाड का प्रथम चरण था। इस चरण में विशेष उपलब्धि प्राप्त करते हुए विद्यालय के कई मेधावी विद्यार्थियों ने द्वितीय चरण के लिए क्वालीफाई किया है, जो अब राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित किया जाएगा। द्वितीय चरण के लिए चयनित विद्यार्थियों में कक्षा 3 से अक्ष पूनिया, कक्षा 4 से साक्षी, कक्षा 5 से परी सोम, कक्षा 8 से एंजल शर्मा एवं वैष्णवी, कक्षा 9 से यथार्थ निवती, कक्षा 10 से ऐश्वर्य, सूर्यांशी एवं परिधि शामिल हैं। विद्यार्थियों की इस शानदार सफलता पर विद्यालय परिसर में हर्ष और उत्साह का माहौल देखने को मिला। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती गरिमा सिंह ने विद्यार्थियों की उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह सफलता विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत, नियमित अभ्यास और शिक्षकों के सतत एवं समर्पित मार्गदर्शन का प्रतिफल है। उन्होंने कहा कि हिंदी जैसी समृद्ध भाषा में इस स्तर की उपलब्धि विद्यालय के लिए गर्व का विषय है। विद्यालय की प्रबंधन समिति के श्री विपिन सिंघल एवं श्रीमती सोनम सिंघल ने भी विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं अभिभावकों को इस उत्कृष्ट सफलता के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की उपलब्धियां विद्यालय को शिक्षा के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों तक ले जाती हैं और विद्यार्थियों को आगे और बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित करती हैं। विद्यालय प्रशासन ने इस उल्लेखनीय सफलता का श्रेय विशेष रूप से हिंदी शिक्षिका सीमा सिंह को देते हुए उनके समर्पण, सतत प्रयास एवं कुशल मार्गदर्शन की सराहना की। प्रशासन ने कहा कि उनके अथक परिश्रम और प्रेरणा से ही विद्यार्थियों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। अंत में विद्यालय परिवार ने द्वितीय चरण के लिए चयनित सभी विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य एवं राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में उत्कृष्ट सफलता की शुभकामनाएं दीं।

0
0 views