प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी तारा कुमारी को शिक्षकों ने दी भावभीनी विदाई
मुजफ्फरपुर के गायघाट प्रखंड के
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी तारा कुमारी के सेवानिवृत्त होने पर प्रखंड के प्रधानाध्यापकों एवं शिक्षकों द्वारा भावभीनी विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का नेतृत्व वरिष्ठ प्रधानाध्यापक उमेश कुमार ने किया। इस अवसर पर शिक्षकों ने उन्हें गुलदस्ता एवं उपहार भेंट कर उनके प्रति सम्मान और आभार व्यक्त किया।
विदाई समारोह में उपस्थित शिक्षकों ने कहा कि अपने कार्यकाल के दौरान तारा कुमारी ने शिक्षकों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए प्रखंड की शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ और प्रभावशाली बनाया। उनके कुशल प्रशासन, अनुशासन और सकारात्मक दृष्टिकोण से शैक्षणिक वातावरण को नई दिशा मिली।
समारोह के अंत में शिक्षकों ने उनके स्वस्थ, सुखद एवं उज्ज्वल सेवानिवृत्त जीवन की कामना की तथा उनके योगदान को सदैव स्मरणीय बताया। मौके पर गौतम बिहारी, अमित कुमार सिंह, मुन्ना सिंह व बीआरसी कर्मी आदि मौजूद थे।