logo

बस स्टैंड सोनहत यात्री प्रतीक्षालय बना शोपीस, ? सोनहत बस स्टेशन पर नहीं रुक रहीं बसें ?


बस स्टैंड सोनहट यात्री प्रतीक्षालय बना शोपीस, SDM के आदेश की खुलेआम अवहेलना ?

सोनहट बस स्टैंड स्थित यात्री प्रतीक्षालय पिछले कई वर्षों से केवल नाम का प्रतीक्षालय बनकर रह गया है। ?

स्थिति यह है कि यहाँ से गुजरने वाली यात्री बसें रुकती ही नहीं हैं, ?

जिससे यात्रियों—खासकर बुजुर्गों, महिलाओं और विद्यार्थियों—को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ?

चौंकाने वाली बात यह है कि इस गंभीर समस्या को लेकर अनुविभागीय दंडाधिकारी (SDM) द्वारा बसों को निर्धारित स्थल पर रोकने के स्पष्ट आदेश जारी किए गए थे, लेकिन जमीनी स्तर पर उन आदेशों का कोई प्रभाव नहीं दिख रहा है।?

बस चालक और परिचालक मनमाने ढंग से सवारी बैठा-उतार रहे हैं,?

जिससे यात्री प्रतीक्षालय की उपयोगिता पूरी तरह समाप्त हो चुकी है।

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि कई बार शिकायत करने के बावजूद न तो परिवहन विभाग ने सख्ती दिखाई और न ही प्रशासन ने निगरानी की। ?

यह स्थिति प्रशासनिक उदासीनता और आदेशों के अनुपालन में लापरवाही को दर्शाती है।

अब देखना यह है कि जिम्मेदार अधिकारी इस समस्या को कितनी गंभीरता से लेते हैं और यात्रियों को उनका मूलभूत अधिकार—सुरक्षित व सुव्यवस्थित परिवहन—कब तक मिल पाता है।।

Bus station sonhat
खबर जन जन की आवाज

47
1180 views