उपजिला चिकित्सालय व्यवस्था को लेकर लोकसभा अध्यक्ष को प्रेसवार्ता के दौरान शिकायत।
राजकुमार कुशवाहा
सांगोद ब्लॉक सवांददाता ।
सांगोद 31 दिसम्बर को सांगोद (कोटा): लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की प्रेस वार्ता में सांगोद के प्रमुख लोग मौजूद रहे, जिनमें भगवती जोशी, बृजमोहन राठौर,विवेक सोनी व राजकुमार कुशवाह आदि शामिल थे। उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष के साथ सांगोद नगर की समस्याओं पर चर्चा की और उनके समाधान के लिए आश्वासन प्राप्त किया।
पत्रकार बृजमोहन राठौर ने लोकसभा अध्यक्ष को उपजिला चिकित्सालय की व्यवस्थाओं व एम्बुलेंस की बदहाल व्यवस्था के बारे अवगत कराया गत दिनों मेरे बाऊजी जी की 108 के कार्मिको की लापरवाही ओर कमाउंडर मरीज के पास बैठने की जगह चालक के साइड बेठा ओट नींद निकाल रहा था ,जिससे उनके पिताजी की रास्ते मे ही मृत्यु हो गयी , हालांकि जो होना था वो हो गया लेकिन आगे से किसी के साथ ऐसा हादसा ना हो , उन्होंने ऊर्जा मंत्री कार्यालय में जाकर भी अपनी बात रखी ।