
नववर्ष पर साइबर ठगी को लेकर थानाधिकारी राजपाल सिंह तंवर की सख्त अपील, पीडीएफ बधाई संदेशों से रहें सतर्क,,
कवाई कस्बे में थाना अधिकारी व सूचना अधिकारी की आम जन से अपील नववर्ष के अवसर पर साइबर ठगी की बढ़ती घटनाओं को लेकर थाना स्तर पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। थानाधिकारी राजपाल सिंह तंवर ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि साइबर अपराधियों द्वारा लोगों को ठगने के तरीके लगातार बदल रहे हैं और वर्तमान में परिचितों के मोबाइल फोन हैक कर उन्हीं के नंबर से नववर्ष की बधाई के नाम पर पीडीएफ फाइल और संदेश भेजना एक नया तरीका बन गया है। थानाधिकारी राजपाल सिंह तंवर ने बताया कि ऐसे मामलों में संदेश परिचित व्यक्ति के नंबर से आने के कारण लोग बिना संदेह किए फाइल खोल लेते हैं, जिससे मोबाइल में हानिकारक सॉफ्टवेयर सक्रिय हो जाता है और निजी जानकारी, संपर्क सूची व बैंक से जुड़ा डाटा चोरी होने का खतरा बढ़ जाता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि थाना पुलिस द्वारा साइबर गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने आमजन से आग्रह किया कि किसी भी परिचित के नंबर से आए पीडीएफ, संदेश या लिंक को खोलने से पहले संबंधित व्यक्ति से फोन कर पुष्टि अवश्य करें। बिना जांच किसी भी फाइल को खोलना या आगे साझा करना गंभीर नुकसान का कारण बन सकता है। इस संबंध में सूचना अधिकारी रामेश्वर ने बताया कि कोई भी बैंक, पुलिस या सरकारी विभाग फोन पर ओटीपी, यूपीआई पिन, बैंक खाता विवरण या पासवर्ड नहीं मांगता। यदि कोई इस प्रकार की जानकारी मांगता है, तो इसे साइबर ठगी का प्रयास समझें और तुरंत सतर्क हो जाएं। थानाधिकारी राजपाल सिंह तंवर ने आगे कहा कि यदि किसी प्रकार की साइबर ठगी होती है या ठगी की आशंका हो, तो तत्काल राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कराएं या सीधे संबंधित थाने में सूचना दें, ताकि समय रहते प्रभावी कार्रवाई की जा सके। उन्होंने कहा कि नववर्ष शांति, सुरक्षा और विश्वास का प्रतीक है। आमजन की जागरूकता और पुलिस का सहयोग मिलकर ही साइबर अपराध पर प्रभावी नियंत्रण संभव है।