नासिक वार्ड नंबर 23 में आडवोकेट अन्सार की चुनावी सरगर्मी तेज,
नासिक संवादाता
नासिक महानगरपालिका चुनाव के तहत वार्ड नंबर 23 में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार गुट) के उम्मीदवार एडवोकेट अन्सार कासीम सय्यद ने नामांकन दाखिल करते ही जोरदार प्रचार की शुरुआत कर दी है।
नामांकन के बाद अन्सार सय्यद ने वार्ड में घर-घर संपर्क अभियान शुरू किया। इस दौरान नागरिकों से सीधे संवाद करते हुए उन्होंने मूलभूत सुविधाओं, सड़क, पानी, सफाई और युवाओं के रोजगार जैसे मुद्दों को प्रमुखता से उठाया। स्थानीय लोगों की मौजूदगी और समर्थन से प्रचार अभियान में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।
राष्ट्रवादी (अ. प.) के कार्यकर्ता और समर्थक भी बड़ी संख्या में मैदान में उतर चुके हैं। वार्ड में रैलियां, बैठकों और जनसंपर्क के जरिए चुनावी माहौल लगातार गरमाता जा रहा है। नामांकन के साथ ही शुरू हुए इस आक्रामक प्रचार से वार्ड नंबर 23 की चुनावी तस्वीर अब धीरे-धीरे साफ होती नजर आ रही है।