
अंबाड़ा में नव वर्ष पर भक्ति का महासंगम, 1 जनवरी को मां हिंगलाज शक्तिपीठ में विशाल देवी जागरण एवं मेला।
अंबाड़ा में नव वर्ष पर भक्ति का महासंगम, 1 जनवरी को मां हिंगलाज शक्तिपीठ में विशाल देवी जागरण एवं मेला
अंबाड़ा (मोहन कॉलरी)।
नव वर्ष 2026 के पावन अवसर पर अंबाड़ा स्थित मां हिंगलाज शक्तिपीठ प्रांगण में श्रद्धा, भक्ति और उल्लास से परिपूर्ण विशाल देवी जागरण एवं मेले का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 01 जनवरी 2026, गुरुवार को संपन्न होगा, जिसमें प्रदेशभर से हजारों श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है।
कार्यक्रम के अंतर्गत कालका देवी जागरण ग्रुप, बैतूल द्वारा आकर्षक झांकियों के साथ भक्तिमय देवी गीतों की मनमोहक प्रस्तुति दी जाएगी। जागरण के दौरान मां हिंगलाज के दरबार में भक्ति रस से सराबोर वातावरण बनेगा और देवी आराधना की अलौकिक अनुभूति श्रद्धालुओं को प्राप्त होगी।
आयोजकों के अनुसार, भोपाल, जबलपुर, नर्मदापुरम (होशंगाबाद), बैतूल, छिंदवाड़ा, सिवनी, बरघाट, गुढ़ी अंबाड़ा सहित प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से प्रसिद्ध देवी गीत गायक एवं गायिकाएं मां हिंगलाज के चरणों में अपनी प्रस्तुतियां अर्पित करेंगी। कार्यक्रम स्थल पर भव्य साज-सज्जा, झांकियां और मेले की रौनक श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र रहेंगी।
कार्यक्रम का समय
📅 01 जनवरी 2026 (गुरुवार)
⏰ सुबह 11:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक
आयोजन समिति ने समस्त श्रद्धालुओं से सपरिवार उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने का आग्रह किया है। समिति का कहना है कि यह आयोजन नव वर्ष की शुभ शुरुआत के साथ आध्यात्मिक ऊर्जा, सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक विरासत को सुदृढ़ करेगा।
कार्यक्रम संरक्षक
आदित्य बबला शुक्ला
(पूर्व जिला अध्यक्ष, भाजपा बैतूल)
विशेष संरक्षक
नारायण राव सराटकर
(उपाध्यक्ष, अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ एवं सचिव, हिंगलाज मंदिर समिति)
कार्यक्रम संयोजक
अक्षय सिंह सेंगर, राहुल कावड़कर
आयोजक
श्री श्री मां हिंगलाज मंदिर समिति, मोहन कॉलरी, अंबाड़ा
आयोजन समिति ने सभी भक्तों से समय पर पहुंचकर मां हिंगलाज की आराधना में सहभागी बनने और नव वर्ष को भक्ति एवं उत्सव के साथ मनाने की अपील की है।