logo

सांगोद पुलिस का बड़ा एक्शन-आबकारी के 26 मालों का निस्तारण किया गया


राजकुमार कुशवाहा ।
30 दिसम्बर, सोमवार

सांगोद- कोटा ग्रामीण एसपी सुजीत शंकर ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना सांगोद द्वारा पुराने आबकारी (शराब, पव्वे) के मालों के निस्तारण हेतु न्यायालय से निस्तारण आदेश प्राप्त कर सांगोद थानाधिकारी अनिल कुमार पुलिस टीम के साथ कार्रवाई की गई।

*कार्रवाई की जानकारी:*
पुलिस टीम में कानि मालखाना प्रभारी रामदयाल, मालखाना सहायक कैलाश, कानि सुरेन्द्र, धर्मेन्द्र यादव शामिल थे। जिला आबकारी विभाग कोटा से समन्वय स्थापित कर थाने के कुल 26 प्रकरणों के मालों का निस्तारण करवाया गया, जिसमें शराब और पव्वे के मालों को नष्ट किया गया।

निस्तारण के दौरान की गई कार्रवाई से अवैध शराब के व्यापार पर अंकुश लगाया जा सकेगा और सांगोद पुलिस की प्रतिबद्धता और अपराध के खिलाफ लड़ाई में एक और कदम आगे बढ़ाया गया है।

44
1762 views